मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Upendra Kushwaha advise to Nitish Kumar
Written By
Last Updated :पटना , गुरुवार, 26 जुलाई 2018 (08:01 IST)

मोदी के मंत्री बोले, 15 साल से सीएम हैं नीतीश, अब छोड़ देना चाहिए कुर्सी

मोदी के मंत्री बोले, 15 साल से सीएम हैं नीतीश, अब छोड़ देना चाहिए कुर्सी - Upendra Kushwaha advise to Nitish Kumar
पटना। केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यह कहते हुए बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2020 में चौथे कार्यकाल के लिए स्वैच्छिक रूप से अपनी दावेदारी छोड़ देनी चाहिए।
 
उन्होंने यहां एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि नीतीश करीब 15 सालों से मुख्यमंत्री पद पर हैं और समय आ गया है कि वह किसी और को मौका देने पर विचार करें।
 
कुशवाहा ने कहा, 'बिहार के शासन की बागडोर संभाले नीतीश को करीब 15 साल हो गए। यह किसी नेता के लिए अपनी क्षमता साबित करने के लिए काफी लंबा समय होता है। मुझे लगता है कि उन्हें अब खुद ही एक और कार्यकाल की अपनी दावेदारी छोड़ देनी चाहिए।'
 
आरएलएसपी प्रमुख से सवाल पूछा गया था कि क्या राज्य में अगले विधानसभा चुनावों में सत्ता विरोधी लहर के चलते नीतीश कुमार के सामने मुश्किलें आ सकती हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पीटीआई सबसे बड़ा दल, पाकिस्तान में अबकी बार इमरान खान की सरकार...