शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. tejashwi yadav and tej pratap yadav got sputnik v Vaccine
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जून 2021 (18:43 IST)

तेजस्वी-तेज प्रताप ने लगवाई स्पूतनिक V, कहा- कारगर है Vaccine

tejashwi yadav
पटना। बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप ने बुधवार को स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) का टीका लगवाया। वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए सभी टीके कारगर हैं। 
 
लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्‍वीट कर कहा- पटना स्थित मेदांता अस्पताल में अपने भाई तेजस्वी यादव के साथ कोरोना का टीका लगवाया। आप सब भी लगवाएं। तेजप्रताप ने टीकाकरण की तस्वीरें भी ट्‍विटर पर साझा की हैं।
तेजस्वी यादव ने टीका लगवाने के बाद कहा कि कोरोना के लड़ने के लिए सभी टीके कारगर हैं। उन्होंने कहा कि हमने स्पूतनिक-वी टीका लगवाया है। तेजस्वी ने कहा कि मैंने मंगलवार की बैठक में अपनी पार्टी के नेताओं से अपील की थी कि सभी कोरोना का टीका जल्द लगवा लें। 
ये भी पढ़ें
क्या Corona Vaccine से नपुंसकता और बांझपन होता है?