• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Singh Dhillon, sick, Radha Swami
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 फ़रवरी 2017 (00:20 IST)

राधा स्वामी पंथ के प्रमुख गुरिंदर सिंह अस्वस्थ, सिंगापुर ले जाया गया

Regional News
अमृतसर। राधा स्वामी पंथ के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लन को डॉक्टरों की सलाह पर चिकित्सा जांच के लिए आज सिंगापुर ले जाया गया।
 
ब्यास मुख्यालय वाले इस पंथ के एक अधिकारी ने कहा कि फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल के डाक्टरों की एक टीम की सलाह पर ढिल्लन को संपूर्ण चिकित्सा जांच के लिए विमान से सिंगापुर ले जाया गया।
 
ढिल्लन उदर रोग से पीड़ित हैं, लेकिन सिंगापुर में एक अस्पताल के डाक्टरों की सलाह के बगैर वह कोई दवा नहीं ले सके। दो साल पहले गले का कैंसर होने का पता चलने के बाद उनका उस अस्पताल से नियमित इलाज चल रहा है।
 
ढिल्लन को सिंगापुर ले जाए जाने के बाद अमृतसर से करीब 45 किलोमीटर दूर इस पंथ के ब्यास मुख्यालय में दो दिवसीय धार्मिक सम्मेलन रद्द कर दिया गया। डेरा राधा स्वामी के देशभर में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कुमार विश्वास : प्रोफाइल