बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sidhu moose walas father balkar singh said if we did not get justice will withdraw case and go abroad
Written By
Last Modified: रविवार, 30 अक्टूबर 2022 (23:01 IST)

सिद्धू मूसेवाला के पिता का सरकार को अल्टीमेटम, नहीं मिला इंसाफ तो छोड़ दूंगा देश

सिद्धू मूसेवाला के पिता का सरकार को अल्टीमेटम, नहीं मिला इंसाफ तो छोड़ दूंगा देश - sidhu moose walas father balkar singh said if we did not get justice will withdraw case and go abroad
चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता ने रविवार को अपने बेटे का नाम कुख्यात अपराधियों से जोड़े जाने पर हत्या के मामले में प्राथमिकी वापस लेने और देश छोड़ने की चेतावनी दी। मूसेवाला ने पंजाब सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे देश छोड़ देंगे।
 
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने 25 नवंबर तक उनकी बात सुने जाने की समयसीमा तय करते हुए दावा किया कि उनके बेटे की एक सुनियोजित साजिश के तहत हत्या कर दी गई। भावुक हुए बलकौर सिंह ने कहा कि वह इस आरोप को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है कि उनके बेटे को गिरोह की प्रतिद्वंद्विता के चलते मार दिया गया था।
 
पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिंह ने कहा कि परिवार मामले की जांच में प्रशासन के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहा है, लेकिन इसे शायद उनकी ‘कमजोरी’ माना जा रहा है।
मनसा जिले के मूसा गांव में एक जनसभा में सिंह ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से सरकार को बताना चाहता हूं कि अगर आप मेरे बेटे को कुख्यात गिरोह का हिस्सा बनाते हैं, तो मैं आपका काम आसान कर दूंगा और 25 नवंबर को प्राथमिकी वापस ले लूंगा। उन्होंने कहा कि मैं देश छोड़ दूंगा, भले ही मुझे बांग्लादेश में बसना पड़े। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
मोरबी पुल : मुनाफे के लालच में बन गई 100 से ज्यादा लोगों की जल समाधि, जानिए क्या है केबल ब्रिज का इतिहास