जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर पर्यावरण बचाओ सप्ताह का आयोजन
जिम्मी मगिलिगन सेंटर एक हफ्ते तक सभी के लिए खुला
जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर पर्यावरण बचाओ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 3 जून 2016, शाम 5 बजे जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर होगा। डॉ. जनक पलटा मगिलिगन की और से सभी पर्यावरण प्रेमियों को खुला आमंत्रण दिया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि हम पर्यावरण बचाओ सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर 3 जून 2016 को शाम 5 बजे आप सभी को आमंत्रित करते हैं।
इस दौरान सबसे बड़ा आकर्षण यह होगा कि जिम्मी मगिलिगन सेंटर सभी के लिए निशुल्क खुला रहेगा। यहां आकर हर व्यक्ति वर्षा जल संरक्षण की प्रक्रिया देख सकते हैं। उसमें (रेन वॉटर हॉर्वेस्टिंग में) आई लागत पद्धति और उसके फायदों के बारे में एक वीडियो भी प्रदर्शित किया जाएगा। सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् पद्मश्री भालू मोढे पशु-पक्षियों को बचाने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक अनूठा स्लाइड शो प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यक्रम 5 बजे से 8 बजे तक चलेगा।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 3 जून से 8 जून, 2016 तक सनवादिया स्थित जिम्मी मगिलगन सेंटर प्रतिदिन 10 से 1 बजे तक सभी के लिए खुला रखा जाएगा। यहां सभी लोग सेंटर में हो रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। वर्षा जल संरक्षण प्रणाली, सभी सौर-विंड पॉवर स्टेशन, जैविक खेती/ जैविक उत्पाद प्रत्यक्ष देख सकते हैं।
पर्यावरण संरक्षण में यह अपील सेंटर की डायरेक्टर डॉ. जनक पलटा मगिलिगन के साथ नन्दा चौहान, राजेन्द्र चौहान व अल्पा चौहान ने की है।