सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Raksha Bandhan, BSNL
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (22:48 IST)

रक्षाबंधन पर BSNL का विशेष 'कॉम्बो वाउचर'

रक्षाबंधन पर BSNL का विशेष 'कॉम्बो वाउचर' - Raksha Bandhan, BSNL
जयपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) राजस्थान ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए विशेष कॉम्बो वाउचर एसटीवी-74 लांच किया हैं। 
     
राजस्थान दूरसंचार परिमंडल के प्रधान महाप्रबंधक ओपी गुप्ता ने आज बताया कि इस अवसर पर प्रमोशनल ऑफर के तहत प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ता को बीएसएनएल नेटवर्क पर मात्र 74 रूपए में अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ एक जीबी डाटा फ्री प्रदान किया जाएगा।
     
गुप्ता ने बताया कि 74 रूपए में बीएसएनएल के प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ता बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ एक जीबी फ्री डाटा तथा उपभोक्ता अन्य नेटवर्क पर 74 रुपए का टॉक टाइम फ्री प्राप्त कर सकेंगे। कॉम्बो वाउचर एसटीवी. 74 की वैधता पांच दिन की होगी। 
 
इसके अलावा बीएसएनएल ने इस त्योहारी सीजन में 189, 289 एवं 389 के कॉम्बो एसटीवी भी लांच किए हैं जिसमें उपभोक्ताओं को अतिरिक्त टॉक वैल्यू एवं एक जीबी डाटा भी फ्री मिलेगा। (वार्ता)