गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pushkar Singh Dhami felicitated by Dr. B.R. Ambedkar Mahamanch for implementing UCC
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (17:07 IST)

उत्तराखंड में UCC लागू करने पर CM पुष्कर धामी को किया गया सम्मानित

Uttarakhand
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए डॉ बीआर अंबेडकर महामंच द्वारा हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर हरिद्वार में बी.एच.ई.एल मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कि चिलचिलाती धूप में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता की जोशपूर्ण मौजूदगी रही। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंबेडकर यूसीसी को सिर्फ कानूनी आवश्यकता के रूप में नहीं देखते थे, बल्कि इसे एक सामाजिक और नैतिक आवश्यकता मानते थे। धामी ने डॉ. बीआर आंबेडकर महा मंच द्वारा राज्य में यूसीसी लागू करने के लिए आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “यूसीसी मुस्लिम बेटियों और बहुओं को हलाला, इद्दत, बाल विवाह, बहुविवाह और तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं से मुक्ति दिलाएगा।”
 
धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन से महिला सशक्तीकरण का एक नया युग शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि दशकों तक सत्ता में रही कांग्रेस सरकारों ने आंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व को सम्मान देने के लिए कुछ नहीं किया।
 
उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने वंचितों और दलितों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। धामी ने कहा कि आंबेडकर को उनकी मृत्यु के कई वर्ष बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित वीपी सिंह सरकार (1990 में) द्वारा मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
 
धामी ने कहा कि आंबेडकर जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की दशकों पुरानी मांग को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही पूरा किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ आपातकाल जैसा कठोर कदम कांग्रेस द्वारा देश पर थोपा गया था।”
 
उन्होंने कहा कि इसलिए, जब हम राहुल गांधी को संविधान की प्रति हाथ में लेकर घूमते हुए देखते हैं, तो न केवल हंसी आती है, बल्कि दया भी आती है। धामी ने कहा कि संविधान निर्माण में बाबा साहब की भूमिका के लिए देश का हर नागरिक आंबेडकर का ऋणी रहेगा।
ये भी पढ़ें
Retail inflation rate : आम आदमी को बड़ी राहत, मार्च में खुदरा महंगाई दर और घटी, 4 महीने के निचले स्तर पर आई