श्रीनगर, सोपोर में प्रदर्शनकारियों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर और बारामूला जिले के सोपोर में शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने सेना के मेजर को सम्मानित किए जाने के खिलाफ सड़कों पर आकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मानव ढाल के रूप में एक कश्मीरी युवक को अपनी जीप पर बांधने वाले सेना के एक मेजर को सम्मानित किए जाने का विरोध जता रहे थे।
प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए मुख्य नौहट्टा चौक की ओर बढ़ने का प्रयास किया। सुरक्षा बलों ने हालांकि उन्हें रोकने का प्रयास किया और उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
इस बीच सोपोर में भी शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष की खबर है। यहां पर भी प्रदर्शनकारी सेना के मेजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। (वार्ता)