शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Principal husband became a victim of domestic violence
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मई 2022 (17:44 IST)

प्रिंसिपल पति हुआ घरेलू हिंसा का शिकार, कहा- तवे और डंडे से बुरी तरह पीटती है...

Principal Husband
राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में घरेलू हिंसा की एक अजीब और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाला एक स्कूल प्रिंसिपल घरेलू हिंसा का शिकार हो गया है। प्रिंसिपल पति ने अपनी पत्नी पर आरोप कि वह उसे तवे और डंडे से बुरी तरह पीटती है।

खबरों के अनुसार, राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में प्रिंसिपल पति को पीटने वाली पत्नी के मामले में कई खुलासे हुए हैं।इस बीच स्कूल प्रिंसिपल ने साक्ष्य जुटाने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। इन कैमरों में कैद हुई घटनाओं को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

प्रिंसिपल ने 9 साल पहले लव मैरिज की थी। कुछ समय तक सब कुछ सही रहा, लेकिन बाद में पत्‍नी उसे प्रताड़ित करने लगी। आए दिन उसके साथ मारपीट करती। वह उसे तवे, किक्रेट बैट, लोहे के पाने से भी पीटती। हमला इस हद तक हुआ कि पीड़ित प्रिंसिपल ने अब सुरक्षा के लिए न्‍यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

कोर्ट ने उसे सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है।पुलिस न्‍यायालय में सौंपी गई रिपोर्ट की जांच कर रही है। साथ ही आरोपी महिला को बयान के लिए बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें
सतना में अराजक तत्वों ने जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर मारे डंडे, कांग्रेस ने बताया बड़ी साजिश