सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pratusha Banerjee dies
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 अप्रैल 2016 (12:08 IST)

प्रत्यूषा बनर्जी की मौत से टीवी जगत स्तब्ध

प्रत्यूषा बनर्जी की मौत से टीवी जगत स्तब्ध - Pratusha Banerjee dies
छोटे परदे के मशहूर धारावाहिक 'बालिका वधू' में 'आनंदी' का किरदार निभाकर घर-घर में प्रसिद्धि पाने वाली 24 साल की अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने शुक्रवार की दोपहर में अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यूषा की मौत की खबर से टीवी जगत शोक में डूब गया। टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ ही उनके प्रशंसकों को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि 'आनंदी' अब उनके बीच नहीं रहीं। प्रत्यूषा के निधन के बाद ट्विटर पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई।
 
अर्पिता ने ट्वीट कर कहा कि आप अगर खुद को मारते हो तो यह अपने उन लोगों को भी मारने के समान है, जो आपको चाहते हैं। आरआईपी प्रत्यूषा।
 
श्रुति उल्फत ने कहा कि प्रत्यूषा के निधन की खबर से मैं दुखी और स्तब्ध हूं। आरआईपी। भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
 
बिग बॉस के सह-प्रतियोगी कुशाल टंडन ने लिखा कि खबर बहुत दुखद है। मैं जानता हूं कि जिंदगी कठिन है लेकिन आपको ऐसा करने की क्या जरूरत है। वे बहुत कम उम्र की थीं। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ होगा। इस समय उनके परिवार को मजबूती मिले।
 
बोमन ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि यंग प्रत्यूषा बनर्जी का चले जाना बेहद दुखद खबर है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।