गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Muslim man in Tamil Nadu donated Rs 1 crore to Tirupati temple
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (18:35 IST)

तमिलनाडु में मुस्लिम व्यक्ति ने तिरुपति मंदिर को दिया 1 करोड़ रुपए दान

तमिलनाडु में मुस्लिम व्यक्ति ने तिरुपति मंदिर को दिया 1 करोड़ रुपए दान - Muslim man in Tamil Nadu donated Rs 1 crore to Tirupati temple
तिरुपति। चेन्नई में भगवान वेंकटेश को मानने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति ने मंदिर को 1.02 करोड़ रुपए का नकद दान दिया है। नकदी को टीटीडी संचालित श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसाद न्यास उपयोग में लाएगा। यह न्यास आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन आदि की व्यवस्था करता है।

मंदिर के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि भगवान वेंकटेश के इस मुस्लिम उपासक का नाम अब्दुल गनी है और पिछले तीन दशक में वह वाहन, फर्नीचर तथा नकदी मंदिर में दान देते रहे हैं। गनी मंगलवार को परिवार सहित मंदिर पहुंचे और उन्होंने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को 87 लाख रुपए मूल्य का फर्नीचर तथा सामान दान में देने के साथ ही 15 लाख रुपए का चेक दिया।

मंदिर के अधिकारी ने बताया कि फर्नीचर तथा सामान का मंदिर के वीआईपी गेस्ट हाउस में इस्तेमाल किया जाएगा और नकदी को टीटीडी संचालित श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसाद न्यास उपयोग में लाएगा। यह न्यास आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन आदि की व्यवस्था करता है।

गौरतलब है कि 1984 में हैदराबाद के एक मुस्लिम उपासक ने सोने के 108 कमल भेंट किए थे और टीटीडी को इन फूलों को गर्भगृह में भगवान वेंकटेश के चरणों में समर्पित करने का आग्रह किया था। मुस्लिम उपासक से उपहार प्राप्त करने के पश्चात टीटीडी ने मंदिर में विशेष दान पद्धति ‘अष्टडाला पदा पदमार्थना’ की शुरुआत की थी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Bank Fraud Case : ABG ग्रुप के ऋषि अग्रवाल गिरफ्तार, 22 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का है आरोप