शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Murder in mirzapur
Written By
Last Modified: मिर्जापुर , शुक्रवार, 9 जून 2017 (14:12 IST)

खुलासा! भूत-प्रेत के चक्कर में दामाद ने ली जान

खुलासा! भूत-प्रेत के चक्कर में दामाद ने ली जान - Murder in mirzapur
मिर्जापुर। उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस ने बालकिशुन यादव की हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि उसे उसके ही दामाद ने भूत-प्रेत के चक्कर में मौत के घाट उतार दिया था। 5 जून को हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने दामाद और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि परही सोनभद्र निवासी बालकिशुन यादव की हत्या सुनियोजित तरीके से कर दी गई थी। हत्या के पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उसके दामाद कमलेश अहरौरा और उसके साथी विजय कोल को गिरफ्तार किया है।
 
उन्होंने बताया कि हत्या का कारण भूत प्रेत एवं इसके एवज में पैसा है। कमलेश अहरौरा तालर गांव का निवासी है और उसकी शादी 2002 में बालकिशुन की पुत्री से हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी बीमार रहती थी वह बीमारी का कारण भूत प्रेत की वजह मानता है।
 
इसी सिलसिले में वह अपने ससुर को ओझा के यहां ले गया और रास्ते में उसकी हत्या कर उसे दुर्घटना का रुप देने का प्रयास किया गया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
छोटा शकील का सहयोगी दिल्ली में गिरफ्तार