दहेज के लालच में नवविवाहिता की हत्या
सीवान। बिहार में सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगवानपुर हाट में सोमवार को ससुराल वालों ने दहेज के लालच में नवविवाहिता की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हकाम निवासी नील कुमार ने इस वर्ष 19 अप्रैल अपनी 22 वर्षीय पुत्री अनीता कुमारी की शादी भगवानपुर हाट निवासी रामदयाल मांझी के इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे पुत्र लव कुमार से की थी। ससुराल पक्ष के लोग दहेज़ को लेकर आए दिन नवविवाहिता को प्रताड़ित करते रहते थे।
सूत्रों ने बताया कि ससुरालवालों ने आज अनीता की सन्देहास्पद स्थिति में मौत होने के बाद शव को उसके मायके हकाम पहुंच दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
पुलिस ने मृतक के दादा रामावतार मांझी के बयान पर अनीता की सास शीला देवी ससुर रामदयाल मांझी एवं पति लव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। (वार्ता)