बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Medical college
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 अगस्त 2017 (16:14 IST)

लिफ्ट गिरने से 3 मजदूरों की मौत

Medical college
खड़गपुर। पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में बुधवार को लिफ्ट गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। 
 
इस हादसे के बाद मजदूर आक्रोशित हैं। वे सुरक्षा व्यवस्था में कमी का आरोप लगा रहे हैं तथा मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने विरोधस्वरूप काम बंद कर दिया है। 
 
पुलिस ने कहा है कि उसने मेडिकल कॉलेज का निर्माण करने वाले ठेकेदारों से पूछताछ की है तथा वह पूरे मामले की जांच कर रही है। (वार्ता)