हरिद्वार में होगा पांचवीं मीडिया चौपाल का आयोजन
मीडिया चौपाल का आयोजन 22 से 23 अक्टूबर, 2016 को हरिद्वार में होने जा रहा है। इस बार होने वाली पांचवीं मीडिया चौपाल 2016 का विषय है- ‘विज्ञान-विकास और मीडिया के अंत: संबंधों और विभिन्न आयामों की पड़ताल।’मीडिया चौपाल का मुख्य उद्देश्य संचारकों का उन्मुखीकरण, प्रशिक्षण और नेटवर्किंग है।
मीडिया चौपाल में देशभर से वेब संचालक, ब्लॉगर्स, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, डिजिटल मीडिया संचारकों और आलेख-फीचर लेखक आदि एकसाथ जुड़ते हैं। पिछले चार वर्षों से विभिन्न शासकीय व अशासकीय संस्थाओं के सहयोग से स्पंदन संस्था इस मीडिया चौपाल का आयोजन देश के भिन्न-भिन्न हिस्सों में कर रहा है। इससेे पहले मध्यप्रदेश के भोपाल एवं ग्वालियर में मीडिया चौपाल का आयोजन हो चुका है।
इंडिया वाटर पोर्टल, सीएसआईआर – राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं सूचना स्रोत संस्थान (निस्केयर), अटलबिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार, इंडियन साइंस राइटर्स एसोसिएशन और दिव्य सेवा प्रेम मिशन हरिद्वार इस आयोजन में बौद्धिक व अकादमिक साझेदार हैं।
मीडिया चौपाल में हर साल लगभग 250-300 जन-संचारक, पत्रकार, मीडिया कार्यकर्ता, अध्येता और विषय-विशेषज्ञों के साथ-साथ मीडिया की प्रमुख हस्तियां भाग लेती रही हैं। दो दिनों तक चलने वाले मीडिया चौपाल में विभिन्न विषय-विशेषज्ञों की प्रस्तुतियां, प्रदर्शनी और क्षेत्र भ्रमण भी होगा।
मीडिया चौपाल से जुड़ी और जानकारी के लिए नीचे दिए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है- डॉ. अनिल सौमित्र- 9425008648, केसरसिंह-70116455338, हर्षवर्धन त्रिपाठी- 9953404555, अनिल सती- 09412349197, 08392906108