शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. mandsaur curfew
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जून 2017 (09:23 IST)

किसान आंदोलन : मंदसौर के शेष इलाकों से हटाया कर्फ्यू

madhya pradesh kisan movement
मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से रविवार को कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया क्योंकि स्थिति शांतिपूर्ण रही। किसान आंदोलन का केंद्र रहे मंदसौर शहर के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू कल हटाया गया था। लेकिन मंदसौर जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर पिपलियामंडी में कर्फ्यू जारी था जहां किसानों के आंदोलन के दौरान हुई पुलिस की गोलीबारी में पांच किसान मारे गए थे।
 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अर्जुन सिंह डाबर ने बताया कि रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू हटा लिया गया है लेकिन ऐहतियात के तौर पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी जिसके तहत चार से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर रोक है।
 
राज्य में किसानों ने कर्ज माफी और अपनी उपज के समुचित मूल्य की मांग को लेकर एक जून से आंदोलन शुरू किया था। राज्य की राजधानी भोपाल से करीब 300 किमी दूर, मंदसौर नीमच क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान एकत्र हुए और फिर आंदोलन राज्य के विभिन्न हिस्सों में फैल गया।
 
मंदसौर में छह जून को पुलिस की गोलीबारी में पांच किसानों की मौत के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अब कर्नाटक-पंजाब में होगा किसान आंदोलन, 16 जून को देशभर में हाईवे बंद