मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. late night wanderers beware
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मार्च 2022 (11:41 IST)

देर रात घूमने वाले सावधान, पुलिस की रहेगी पैनी नजर

देर रात घूमने वाले सावधान, पुलिस की रहेगी पैनी नजर - late night wanderers beware
सावधान! अगर आपको देर रात तक शहर की सड़कों पर घूमने की आदत है तो अब उसे बदलना पड़ सकता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी दिक्कत का बढ़ना लाजिमी है, क्‍योंकि पुलिस ने अपनी पैनी नजर जमा दी है।

खबरों के अनुसार, बॉम्बे हाईकोर्ट में 3 साल पुराने मामले में सुनवाई हुई, जिसमें एक शख्स के खिलाफ नशे में गाड़ी चलाने और पुलिस से भागने के आरोप थे। कोर्ट का कहना है कि देर रात बाहर मौजूद लोगों से सवाल करने का पुलिस को पूरा अधिकार है।

मामले में पुलिसकर्मी ने एफआईआर दर्ज कराई थी। अब कोर्ट ने व्यक्ति के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया है।पुलिसकर्मी उस दौरान विले पार्ले में नशे में वाहन चलाने वालों की जांच के लिए तैनात था।

पुलिसकर्मी ने शख्स को रोकने की कोशिश की लेकिन वह भाग गया। हालांकि पुलिस ने उसका पीछा कर उसे रोक लिया था। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। एफआईआर में आरोप लगाए गए कि 7 लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की।
ये भी पढ़ें
न नजरें मिलीं न दिल, सदन में मिले योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव