पंजाब में मानसा के कबाड़ी के पास 3 हेलीकाप्टर, देखने उमड़ी भीड़
पंजाब में मानसा के एक कबाड़ी ने भारतीय सेना से 72 लाख रुपए में 6 कंडम हेलीकॉप्टर खरीदे हैं जिन्हें देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। इन हेलीकॉप्टरों में से एक मुंबई की पार्टी ने खरीद लिया जबकि लुधियाना के होटल मालिक ने 2 हेलीकॉप्टर खरीद लिए। बाकी 3 हेलीकॉप्टर मानसा में खड़े हैं।
पंजाब में कबाड़ का सामान रखने में मिट्ठू कबाड़िया ने यह हेलीकॉप्टर खरीदे हैं। भारतीय वायु सेना से कबाड़ में से हेलीकॉप्टर खरीद कर कबाड़ी जब 3 हेलिकॉप्टर लेकर मानसा पहुंचा तो उनको देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
कबाड़ी द्वारा नीलामी में खरीदे गए इन हेलिकॉप्टर का भार 10 टन प्रति हेलीकॉप्टर है। लोगों ने इन हेलीकॉप्टर्स के साथ जमकर सेल्फी ली।