रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indigo aircraft, Kolkata, Indigo airline
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 जनवरी 2017 (20:31 IST)

कोलकाता में आपात स्थिति में उतरा विमान

Indigo aircraft
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी से डिब्रुगढ़ के लिए रवाना इंडिगो के एक विमान में तकनीकी गड़बड़ी आने की वजह से इसे कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया और आपात स्थिति में इसे वहां उतार लिया गया। इस विमान में दो शिशुओं समेत 186 यात्री सवार थे।
बजट एयरलाइन ने हालांकि दावा किया कि इसके विमान 6ई-3645 के कमांडर ने ‘ऐतिहाती’ उपाय के तहत विमान  को कोलकाता की ओर मोड़ दिया और उसने कोलकाता हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से किसी आपात लैंडिंग की  मांग नहीं की।
 
विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि इंडिगो ने तथ्यों का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच बिठाने के अलावा  इस मामले की सूचना नागर विमानन नियामक डीजीसीए को दे दी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एनडी तिवारी ने की अमित शाह से मुलाकात, दिया भाजपा को समर्थन