• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. iasofficerapologies
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मई 2016 (16:32 IST)

WebViral मरीज के बेड पर पांव रखने वाले अफसर की तस्वीर का सच

IAS officer
छत्तीसगढ़ में ट्रेनी IAS अफसर जगदीश सोनकर की एक सरकारी अस्पताल में मरीज़ के बेड पर पैर रखने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। 
 
अफसर ने मरीज़ से बात करते हुए अस्पताल के पलंग पर पांव रखा हुआ था। बाद में सोनकर ने इस मामले पर माफी मांग ली। 
 
जगदीश सोनकर बलरामपुर के रामानुजगंज सब-डिवीज़नल मजिस्ट्रेट हैं और इनके पास मेडिकल डिग्री है। अस्पताल में दौरा करने के दौरान मरीज के बेड पर पांव रख दिया। यह फोटो बहुत वायरल हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि अफसर को माफी मांगनी पड़ी।
 
सोनकर ने अपने फेसबुक पेज पर घटना का उल्लेख करते हुए माफी मांगी। 
ये भी पढ़ें
रिलायंस एलवाईएफ वॉटर 5, कीमत 11,699 रुपए