सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Himachal Pradesh Elections
Written By
Last Updated :शिमला , सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (11:10 IST)

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा के चुनावी वादे

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा के चुनावी वादे - Himachal Pradesh Elections
शिमला। माफिया राज को खत्म करना, महिलाओं की सुरक्षा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त चारधाम यात्रा और युवाओं के लिए रोजगार हिमाचल प्रदेश के लिए भाजपा के दृष्टिपत्र में शामिल मुख्य मुद्दे हैं। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रविवार को यहां इसे जारी किया।
 
दृष्टिपत्र में मुख्यमंत्री कार्यालय में सभी तरह के अपराधों की रिपोर्टिंग के लिए 24 घंटे के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करना, मादक पदार्थों और अपराध से निपटने के लिए सोमनाथ वाहिनी स्थापित करना शामिल है, जो एक कार्यबल होगा।
 
कोटखाई बलात्कार एवं हत्या का मामला तथा अन्य घटनाओं को लेकर हुए व्यापक प्रदर्शन के मद्देनजर कानून व्यवस्था को बेहतर करने के उपायों पर मुख्य जोर देना है। इसमें कहा गया है कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के विधायक अपनी सभी संपत्ति की घोषणा करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पंडितों के बगैर कश्मीर है अधूरा : फारुक अब्दुल्ला