• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain alert in many districts including Mumbai
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अगस्त 2020 (20:02 IST)

Weather update : मुंबई समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather update : मुंबई समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट - Heavy rain alert in many districts including Mumbai
मुंबई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में मुंबई के कुछ इलाकों में भारी बारिश और पड़ोसी जिलों में तेज बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है। आईएमडी के एक अधिकारी ने रायगढ़, नासिक और पुणे में तेज से बहुत तेज बारिश के पूर्वानुमान के साथ ‘ब्राउन अलर्ट’ जारी किया है।

अधिकारी ने बताया कि अगले 24 घंटे में मुंबई के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है और ठाणे, रायगढ़ तथा रत्नागिरी जिलों में तेज बौछार पड़ेगी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। मुंबई और उपगनगर इलाकों में बुधवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है।

आईएमडी के मुंबई के उप महानिदेशक केएस होसालिकर ने ट्वीट किया, मुंबई, पश्चिमी उपनगर, ठाणे और नवी मुंबई के कुछ हिस्सों में पिछले छह घंटे में दोपहर ढाई बजे तक 60 मिमी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि उपग्रह और रडार के माध्यम से उत्तरी कोंकण पर घने बादल होने के संकेत मिल रहे हैं।
होसालिकर ने बताया कि रायगढ़, ठाणे, मुंबई, पालघर और दक्षिणी गुजरात के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन, राहुल गांधी बोले- पार्टी ने ‘बब्बर शेर’ खो दिया