• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. जीएफपी नेता सरदेसाई बोले, चर्चा बिना बजट पारित करना गोवा के लोगों के साथ धोखा
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (14:37 IST)

जीएफपी नेता सरदेसाई बोले, चर्चा बिना बजट पारित करना गोवा के लोगों के साथ धोखा

Assembly Budget | जीएफपी नेता सरदेसाई बोले, चर्चा बिना बजट पारित करना गोवा के लोगों के साथ धोखा
पणजी। 'गोवा फॉरवर्ड पार्टी' (जीएफपी) ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि सदन में चर्चा के बिना बजट पारित करना गोवा के लोगों के साथ धोखाधड़ी होगा। राज्य सरकार ने कहा था कि 27 जुलाई को 1 दिन के विधानसभा सत्र में बजट पारित किया जाएगा।
जीएफपी प्रमुख विजय सरदेसाई ने विधानसभा अध्यक्ष राजेश पटनेकर को गुरुवार को लिखे एक पत्र में कार्यमंत्रणा समिति (बीएसी) के 1 दिन का सत्र बुला बजट पारित करने के कदम की आलोचना की। सरदेसाई ने पत्र में कहा कि मुझे मुख्यमंत्री और सरकार का बिना किसी चर्चा और निर्वाचित सदस्यों के विचार जाने बिना महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने का रवैया समझ नहीं आता। खासकर जब ये गोवा के भविष्य से जुड़ा है।
 
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार कोविड-19, वित्तीय स्थिति आदि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदस्यों के सवाल करने के अधिकार को छीन रही है। उन्होंने कहा कि बजट पर चर्चा किए बिना उसे पारित करना गोवा के लोगों के साथ धोखा होगा जबकि इसे सदन में पेश किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुरादाबाद कोर्ट में पेशी पर ले जाते समय, आजम खान के पैर डगमगाये