शुक्रवार, 7 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Goa bjp leader says, ministers are busy in counting money
Last Updated : शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (13:18 IST)

भाजपा नेता ने अपनी ही सरकार को बताया भ्रष्‍ट, कहा मंत्री पैसे गिनने में व्यस्त

गोवा के पूर्व मंत्री पांडुरंग मडकाइकर का दावा, उन्होंने अपनी फाइल मंजूर कराने के लिए एक मंत्री के निजी सहायक (को करीब 20 लाख रुपये की रिश्वत दी थी।

pramod sawant and pandurang madkaikar
Goa BJP news : भाजपा नेता और गोवा के पूर्व मंत्री पांडुरंग मडकाइकर ने दावा किया है कि गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली कैबिनेट के मंत्री पैसे गिनने में व्यस्त हैं। गोवा में कुछ भी नहीं हो रहा है। उन्होंने अपनी फाइल मंजूर कराने के लिए एक मंत्री के निजी सहायक (पीए) को करीब 20 लाख रुपये की रिश्वत दी थी।भाजपा नेता के आरोपों से प्रमोद सावंत सरकार की मुश्‍किलें बढ़ गई है। 
 
पूर्ववर्ती मनोहर पर्रिकर नीत कैबिनेट में मंत्री रह चुके मडकाइकर ने आरोप लगाया कि सावंत के नेतृत्व वाली कैबिनेट के मंत्री पैसे गिनने में व्यस्त हैं। उन्होंने दावा किया कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैंने खुद अपनी फाइल पास कराने के लिए एक मंत्री के पीए को 15-20 लाख रुपये दिए थे।
 
इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के परिवहन मंत्री और भाजपा नेता मौविन गोडिन्हो ने कहा कि मडकाइकर को पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए और उस मंत्री का नाम बताना चाहिए जिसके कर्मचारी को उन्होंने पैसे दिए। गोडिन्हो ने कहा कि मैं किसी भी चीज़ पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। हर कोई उन्हें अच्छी तरह से जानता है। उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि उनके कार्यकाल के दौरान क्या हुआ था। उन्होंने कहा कि मेरी उन्हें सलाह है कि जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।
 
इस बीच, आम आदमी पार्टी के गोवा प्रमुख अमित पालेकर ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता कर मांग की कि पणजी पुलिस मडकाइकर के बयान का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करे।
edited by : Nrapendra Gupta