रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Jammu Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 5 मई 2018 (13:57 IST)

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर - encounter in Jammu Kashmir
श्रीनगर। श्रीनगर के बाहरी इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए। पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। 
 
इस बीच, मुठभेड़ स्थल के पास एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसे तेजी से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। 
 
मुठभेड़ स्थल के पास प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच छोटी - मोटी झड़पों की खबरें भी हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया है। इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। सफाकदल के तबेला छत्ताबल में ये तीनों आतंकवादी मारे गए हैं। 
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान सीआरपीएफ के एक अधिकारी को भी गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'आदिल अहमद यादू नामक व्यक्ति को एसएमएचएस अस्पताल लाया गया था जिसे डॉक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार व्यक्ति की मौत नूरबाग में सड़क दुर्घटना में लगी चोट के कारण हुई है। लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।'
 
बहरहाल, स्थानीय निवासियों के अनुसार यादू की मौत सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर पर गोली मारे जाने से हुई। 
 
सफाकदल के तबेला छत्ताबल में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। 
 
अधिकारी ने बताया कि वहां छिपे आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से मुठभेड़ शुरू हो गई , सुरक्षा कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद से श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चीन का मास्टर स्ट्रोक, AI एक्सपरिमेंट से सैनिकों को बना रहा है सुपरसोल्जर