1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. emergency landing of plane going from bangluru to lucknow
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 11 मार्च 2023 (14:24 IST)

बेंगलुरु से लखनऊ जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

बेंगलुरू। बेंगलुरु से लखनऊ जा रहे एआईएक्स कनेक्ट विमान को उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। बताया जा रहा है कि तकनीकी समस्या की वजह से विमान को वापस बेंगलुरु लौटना पड़ा।
 
एयर एशिया के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, विमान आई5-2472 ने शनिवार सुबह करीब 6.45 बजे उड़ान भरी थी और इसे लखनऊ में सुबह 9 बजे उतरना था। हालांकि, उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद इसे जमीन पर उतारा गया।
 
प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और पहले से निर्धारित उड़ान परिचालनों पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
जेल से मनीष सिसोदिया का संदेश, मुझे कष्ट पहुंचा सकते हैं, लेकिन मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते