गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Eknath Shinde faction leader tweets Supriya Sules photo sitting in CMs chair
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (18:21 IST)

सुप्रिया सुले की मॉर्फ्ड फोटो शेयर करने पर NCP ने एकनाथ शिंदे सरकार से कार्रवाई की मांग की

सुप्रिया सुले की मॉर्फ्ड फोटो शेयर करने पर NCP ने एकनाथ शिंदे सरकार से कार्रवाई की मांग की - Eknath Shinde faction leader tweets Supriya Sules photo sitting in CMs chair
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शनिवार को शिवसेना के एकनाथ शिंदे नीत खेमे की प्रवक्ता पर बारामती से सांसद सुप्रिया सुले की ‘छेड़छाड़ की हुई’ एक तस्वीर शेयर करने का आरोप लगाया, जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे दर्शाया गया है। साथ ही, राकांपा ने मुंबई पुलिस से इस सिलसिले में कार्रवाई करने का आग्रह किया।
 
राकांपा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे एवं लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे पर अपने पिता की कुर्सी पर बैठने का आरोप लगाया था। हालांकि कल्याण से सांसद श्रीकांत ने दावा किया था कि तस्वीर उनके निजी आवास पर स्थित कार्यालय में ली गई थी।
शिवसेना के शिंदे नीत खेमे की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सुले की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है।
 
ट्वीट में म्हात्रे ने लिखा कि देखो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठी हुई है। इस तस्वीर में सुले एक कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं और उनके पीछे मौजूद एक बोर्ड पर लिखा हुआ है, ‘‘महाराष्ट्र शासन-मुख्यमंत्री।’’
 
तस्वीर में पूर्व मंत्री एवं राकांपा सदस्य दिलीप वलसे पाटिल और राजेश टोपे भी उनके अगल-बगल बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
म्हात्रे ने शिवसेना की युवा शाखा ‘युवा सेना’ के नेता वरुण सरदेसाई की भी एक तस्वीर शेयर की, जो राज्य सचिवालय में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक बैठक में भाग लेते नजर आ रहे हैं।
 
म्हात्रे पर छेड़छाड़ की गई तस्वीर पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए राकांपा ने मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ से कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें
बदायूं में कक्षा 3 की छात्रा को प्रधानाचार्य ने दिखाया अश्‍लील वीडियो, मामला दर्ज