शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की मौत, नमूने Covid 19 जांच के लिए भेजे
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 मई 2020 (15:07 IST)

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की मौत, नमूने Covid 19 जांच के लिए भेजे

Delhi Police | दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की मौत, नमूने Covid 19 जांच के लिए भेजे
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के 31 वर्षीय कांस्टेबल की मंगलवार शाम को बीमार पड़ने के बाद मौत हो गई और उसके नमूने कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने बुधवार को बताया कि जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला कांस्टेबल उत्तर-पश्चिम दिल्ली के एक पुलिस थाने में तैनात था।
उन्होंने बताया कि वह मंगलवार को बीमार पड़ गया और उसकी दीपचंद बंदी अस्पताल में जांच की गई, जहां उसे दवाइयां दी गईं। पुलिस ने बताया कि उसकी कोविड-19 के लिए भी जांच की गई और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को जब कांस्टेबल ने बताया कि उसे तबीयत ठीक नहीं लग रही है तो उसे फौरन राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे 'मृत लाया गया' घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को घर में पृथकवास के लिए कहा गया है। अभी पोस्टमार्टम नहीं किया गया है। अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी और 3 साल का बेटा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona वॉरियर्स पर हमला किया तो 7 साल सजा और 5 लाख रुपए तक जुर्माना