सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Cremation, bones, Bhind district
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (16:41 IST)

श्मशान घाट से अस्थियां गायब (वीडियो)

श्मशान घाट से अस्थियां गायब (वीडियो) - Cremation, bones, Bhind district
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक श्मशान घाट से अस्थियां गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के खुलासे के बाद गुस्साए परिजनों ने एनएच 92 पर जाम लगा दिया। उल्लेखनीय है कि हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार मृत व्यक्तियों की अस्थियों को पवित्र नदियों में विसर्जित करने की परंपरा है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के चतुर्वेदी नगर में रहने वाले मनीष की मां मुन्नी देवी का गुरुवार शाम को देहांत हो गया। मनीष ने अपनी मां का अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट में किया, लेकिन शनिवार को जब वह अपनी मां की अस्थियां उठाने के लिए श्मशान घाट पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। वहां पर न तो अस्थियां मिलीं और न ही राख। पता चला है कि अस्थियों और राख को नगरपालिका की कचरा गाड़ी में भरकर फिंकवा दिया गया है। 
 
इस घटना से नाराज मृतका के परिजनों काफी हंगामा किया और एनएच 92 पर चक्का जाम कर दिया। एसडीएम द्वारा दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन आश्वासन दिए जाने के बाद जाम खोला गया। पुलिस ने इस मामले में चिता के लिए लकड़ी बेचने वाले ब्रजेश को हिरासत में ले लिया है।
कहानी कुछ इस तरह है : इस मामले में छानबीन करने पर पता चला है कि पीड़ित परिवार ने अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट के सामने स्थित लकड़ी विक्रेता से लकड़ियां न खरीदते हुए कहीं और से लकड़ियां खरीद लीं और महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। इस बात से लकड़ी विक्रेता ब्रजेश नाराज हो गया और जब शुक्रवार को नगर पालिका के सफाई कर्मचारी आए तो बृजेश ने उनके साथ मिलकर एक मां की अस्थियों को राख सहित कूड़े में फिंकवा दिया।