• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Corrupt officer of Rajasthan has assets worth 100 crores, 10 machines installed to count notes
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (20:36 IST)

राजस्थान के रिश्वतखोर अधिकारी के पास 100 करोड़ की संपत्ति, नोट गिनने के लिए लगीं 10 मशीनें

राजस्थान के रिश्वतखोर अधिकारी के पास 100 करोड़ की संपत्ति, नोट गिनने के लिए लगीं 10 मशीनें - Corrupt officer of Rajasthan has assets worth 100 crores, 10 machines installed to count notes
जयपुर। जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार बायोफ्यूल प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के घर पर छापा मारकर 3.62 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। इसके अलावा, महंगी विदेशी शराब की 90 से अधिक बोतलें भी मिली हैं।
 
एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार अधिकारी के जयपुर में झोटवाड़ा स्थित आवास में 3.62 करोड़ रुपए की (अघोषित) नकदी मिली। इसके अलावा, विदेशी शराब की 40 बोतलें मिलीं है। नकदी को जब्त कर लिया गया है। शराब के बारे में स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।
 
उन्होंने बताया कि अधिकारी से जुड़े तीन अपार्टमेंट भी मिले हैं। वहां से अत्यंत महंगी विदेशी शराब की 56 बोतलें जब्त की गई हैं। इस बारे में भी स्थानीय थाने में आबकारी कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
 
एसीबी की टीम ने रिश्वत के एक मामले में आरोपी सीईओ राठौड़ एवं संविदाकर्मी देवेश शर्मा को बृहस्पतिवार को शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। सोनी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
 
100 करोड़ की संपत्ति का खुलासा : बताया जा रहा है कि छापे के दौरान राठौड़ की 100 करोड़ की संपत्ति का पता चला है। इसमें नकदी के अलावा प्लॉट और भूखंड भी मिले हैं। इस भ्रष्ट अधिकारी के यहां से पकड़े गए नोटों को गिनने के लिए 10 मशीनें लगानी पड़ीं। पकड़े जाने के बाद एसीबी के अधिकारियों से कहा कि मैं 1000 करोड़ का आदमी हूं, मेरा क्या बिगाड़ लोगे।
 
ये भी पढ़ें
गर्मी से झुलसा मध्यप्रदेश, राजगढ़ में तापमान 44.5 डिग्री