नवजोत सिद्धू के नेतृत्व में पंजाब में चुनाव नहीं जीत सकती कांग्रेस
नई दिल्ली। पंजाब में आंतरिक कलह से परेशान कांग्रेस के लिए सी-वोटर के सर्वे के परिणाम अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं। इस सर्वे के मुताबिक ज्यादातर लोगों का मानना है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिद्धू के नेतृत्व में पार्टी चुनाव नहीं जीत सकती।
इस सर्वे के मुताबिक 61 फीसदी लोगों का मानना है कि पार्टी विधानसभा चुनाव के बाद पंजाब में वापसी नहीं कर सकती है। हालांकि 39 फीसदी लोग ऐसे भी हैं, जो यह मानते हैं कि सिद्धू की कमान में पार्टी चुनाव जीत सकती है।
इसके साथ ही 54 फीसदी लोगों का यह भी मानना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ और रंधावा की नाराजगी का असर भी चुनाव में दिखाई देगा, जबकि 46 फीसदी इस राय से इत्तफाक नहीं रखते। हालांकि 54 फीसदी लोग का यह भी मानना है कि चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का फायदा कांग्रेस को मिल सकता है।
सर्वे के मुताबिक 44 फीसदी लोगों का मानना है कि कांग्रेस के इस झगड़े का सबसे ज्यादा फायदा आम आदमी पार्टी को होगा, जबकि 22 फीसदी की राय अकाली दल के पक्ष में थी। वहीं 15 फीसदी लोगों का मानना था कि इसका फायदा भाजपा को मिलेगा।