• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Chinese cartoon channel
Written By
Last Updated : रविवार, 27 अगस्त 2017 (19:44 IST)

चायनीज कार्टून चैनलों को बंद करने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

चायनीज कार्टून चैनलों को बंद करने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र - Chinese cartoon channel
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी के एक आम नागरिक ने टीवी चैनलों में दिखाए जाने वाले चायनीज कार्टून को बंद करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खत लिखा है। 
 
स्थानीय गोकुलपुर वार्ड के उमेश वशिष्ठ ने प्रधानमंत्री को लिखे खत में कहा कि देश के टीवी चैनलों द्वारा चीन में बनी ऐसे कार्टून फिल्म और सीरियल दिखाए जा रहे हैं जिसका बच्चों के मन-मस्तिष्क पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे कार्टून को देखकर बच्चे चिड़चिड़े, गुस्सैल और जिद्दी होते जा रहे हैं। टेढ़े-मेढ़े चेहरे वाले कैरेक्टर को देखकर देश के मासूम बच्चे उन्हें अपना आइडल मानकर उनकी तरह अपने घर परिवार और समाज से व्यवहार कर रहे हैं। 
 
उन्होंने ऐसे चायनीज टीवी कार्यक्रम और कार्टून चैनलों पर बंदिश लगाने की मांग प्रधानमंत्री से की है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता