• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. CBI notice to Lalu and Tejaswi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (15:09 IST)

लालू और तेजस्वी को सीबीआई का समन

लालू और तेजस्वी को सीबीआई का समन - CBI notice to Lalu and Tejaswi
नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में करोड़ों रुपए के होटल जमीन घोटाले के संबंध में सीबीआई ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को समन भेजा है।
 
सीबीआई ने दोनों को अगले सप्ताह अलग-अलग दिन पूछताछ के लिए बुलाया है। लालू यादव को 11 सितंबर को और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यह मामला 2006 का है, जब राजद प्रमुख रेलमंत्री थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी कंपनी को रेलवे के होटल चलाने का ठेका दिया था और इसके बदले पटना में तीन एकड़ की जमीन घूस के रुप में ली थी। इसी जमीन पर अब मॉल बनाया जा रहा है।
 
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने अपनी पार्टी के सांसद तथा करीबी सहयोग प्रेम गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की बेनामी कंपनी के माध्यम से यह जमीन ली थी। इस संबंध में गत पांच जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। तेजस्वी भी इस जमीन के मालिकों में से एक हैं, लेकिन वह हमेशा इस आरोप को खारिज करते रहे हैं।
 
सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में राजद प्रमुख के रेल मंत्री रहते हुए रांची और पुरी के बीएनआर होटलों के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए निविदा में कथित तौर पर अनियमितता बरतते हुए एक निजी कंपनी को लाभ पहुंचाया था। बीएनआर होटल रेलवे के धरोहर होटल में है। इसे आईआरसीटीसी ने 2006 में अपने नियंत्रण में लिया था।
निविदा के बदले तीन एकड़ जमीन दी गई। बताया जाता है कि सीबीआई ने प्राथमिकी ने 120बी आपराधिक साजिश और 420 धोखाधड़ी के अलावा अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। (वार्ता)