शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BJP, AAP, Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: रविवार, 1 जनवरी 2017 (20:59 IST)

आप सरकार के कामकाज पर जांच के लिए भाजपा ने बनाई समिति

BJP
नई  दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आप सरकार के कामकाज की जांच के लिए एक ‘निष्पक्ष’ समिति के गठन का फैसला किया है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शहर के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करते समय कहा कि उन्हें नरेला में पानी की भारी किल्लत का पता चला है, बसों में कोई मार्शल नहीं है, शहर में 15 सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है जैसा कि केजरीवाल ने वादा किया था। प्रदूषण की वजह से दिल्ली जहरीली हो गई है। 
 
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री बनने के बाद से केजरीवाल दिल्ली को छोड़कर हर जगह घूम रहे हैं। मैंने केजरीवाल के खिलाफ जांच के लिए एक समिति का गठन करने का फैसला किया है क्योंकि उन्होंने दिल्ली के खिलाफ अपराध किया है। 
 
तिवारी ने कहा कि इस समिति में एक चिकित्सक, एक अतिथि शिक्षक और एक कानूनी विशेषज्ञ होगा। यह समिति केजरीवाल के कामकाज पर अपनी राय देगी।
 
उन्होंने कहा, मैं आशा करता हूं कि समिति कम से कम समय में अपनी निष्पक्ष रिपोर्ट देगी ताकि केजरीवाल के अपराधों के बारे में सबकुछ स्पष्ट हो जाए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नोटबंदी : आरबीआई ने आरटीआई में नहीं दिया इस सवाल का जवाब