मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bharat Bandh bhopal
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जनवरी 2020 (13:52 IST)

भारत बंद : भोपाल में अधिकतर दुकानें बंद, ढाई हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

Citizenship Amendment Act
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में आज भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है। बंद के आव्हान को लेकर मध्यप्रदेश के इंदौर में भी चाक-चौबंद सुरक्षा की गई है। बहुजन क्रांति मोर्चा ने इस बंद का आव्हान किया है। 
 
भोपाल में भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। पुराने भोपाल में अधिकतर दुकानें बंद दिखाई दीं। बंद के दौरान जिला प्रशासन हाईअलर्ट पर है।
 
भोपाल डीआईजी इरशाद वली के मुताबिक अगर किसी ने जबरन बंद करने की कोशिश की तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सुरक्षा के लिए जिले में करीब ढाई हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
 
रैपिड एक्शन फोर्स और दंगा नियंत्रण वाहन की भी तैनाती की गई है। पुराने शहर में संवेदनशील इलाकों में पुलिस सख्ती से धारा 144 का पालन करती हुई दिखाई दी।
ये भी पढ़ें
बेटे की सास को लेकर भागा सूरत का कारोबारी, इंदौर में पकड़ाया