रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Assam hit by 4.2 magnitude earthquake
Last Modified: रविवार, 13 अक्टूबर 2024 (11:19 IST)

असम में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.2

earthquake
Assam earthquake : असम के उत्तर-मध्य हिस्से में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई।
 
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रह्मपुत्र के उत्तरी किनारे पर उदलगुडी जिले में सुबह सात बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर की गहराई में था।
 
भूकंप का केंद्र गुवाहाटी से करीब 105 किलोमीटर उत्तर और असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा के समीप तेजपुर से 48 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था।
 
आसपास के दरांग, तामुलपुर, सोनितपुर, कामरूप और बिश्वनाथ जिलों के लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए। कामरूप महानगर, मोरीगांव और ब्रह्मपुर के दक्षिण छोर पर नगांव में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिम अरुणाचल प्रदेश के साथ ही पूर्वी भूटान के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। 
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़, डेढ़ लाख का इनामी बदमाश ढेर