• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Anuppur : bjp leader selfi with pyre
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (19:00 IST)

सेल्फीमैन! भाजपा नेता ने ली चिता के साथ सेल्फी...

BJP leader
सेल्फी के मोह से बच पाना आज के दौर में काफी मुश्किल है। फिर मौका चाहे ख़ुशी का हो या गम का लोगों को तो बस सेल्फी लेना है और सोशल मीडिया में लाइक्स बटोरना है।
ऐसा ही एक अनोखा मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर में देखने को मिला, जहां सोशल मीडिया में दाह संस्कार के बाद क्लिक की गई फोटो के बाद काफी चर्चा में है।
 
दरअसल अनुपपुर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष के पति घनश्याम तनवर यह भूल गए कि वे यहां किसी खुशी में शामिल होने नहीं बल्कि दाह संस्कार में आए हैं। उन्होंने कई फोटो शव दहन के दौरान क्लिक किया और सोशल साइट फेसबुक पर शेयर भी कर दिया। फेसबुक में वायरल करते ही उनका यह सेल्फी प्रेम वायरल हो गया जो काफी चर्चा में है।
ये भी पढ़ें
लावा ने लांच किया सस्ता 4जी फोन