अमरनाथ यात्रा : तीर्थयात्रियों का पहला जत्था आधार शिविर पहुंचा
श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा के लिए 2280 तीर्थयात्रियों का पहला आज अपराह्न बालताल और नुनवान पहलगाम आधार शिविर पहुंच गया।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ यात्री सबसे छोटे मार्ग से यात्रा करने के लिए मध्य कश्मीर के गंदेरबल में बालताल आधार शिविर पहुंचे। इसी तरह परम्परागत मार्ग से यात्रा करने के लिए श्रद्धालु नुनवाल पहलगाम आधार शिविर पहुंचे। ये श्रद्धालु गुरुवार तड़के चंदनवाड़ी के लिए रवाना होंगे।
यात्रियों के एक समूह ने कहा, हमें जम्मू से पहलगाम आधार शिविर तक यात्रा के दौरान किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने बताया कि स्थिति काफी शांतिपूर्ण है और स्थानीय लोगों काफी मददगार है और वे काफी नम्रता के साथ बात कर रहे हैं।
तीर्थयात्रियों ने कहा, हम देशभर के लोगों से पवित्र हिमशिवलिंग के दर्शन करने के लिए यहां आने की अपील करते है। यहां पर स्थिति बहुत अच्छी और शांतिपूर्ण है। (वार्ता)