मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ahmedabad
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 नवंबर 2018 (13:29 IST)

यूपी के फैजाबाद के बाद गुजरात के अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने की तैयारी

यूपी के फैजाबाद के बाद गुजरात के अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने की तैयारी - ahmedabad
अहमदाबाद। गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अहमदाबाद के नाम बदले को लेकर बीते काफी दिनों से सोच विचार किया जा रहा था।
 
 
अहदमबाद का नाम बदले पर रुपानी ने आज कहा, 'कानूनी सलाह-मशविरा और दूसरे तमाम पहलुओं पर विचार करने के बाद पुख्ता कदम उठाया जाएगा। आने वाले दिनों में हम इस पर विचार करेंगे। उनका कहना था कि परिवर्तन का नाम प्रगति पर है।'
 
 
इससे पहले राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी अहमदाबाद का नाम कर्णावती रखने की बात को लेकर बयान दिया था। उनका कहना था कि लोगों के जरिए पहले भी अहमदाबाद का नाम कर्णावती रखने की इच्छा जताइ गई है, भले ही अभी नाम बदला नहीं है लेकिन लोगों के मन में कर्णावती नाम ही बसा हुआ है। योग्य समय पर योग्य निर्णय पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसे लेकर अहमदाबाद महानगरपालिका में 1990 में पहली बार प्रस्ताव पास किया था। अहमदाबाद के मेयर बीजल पटेल का भी कहना है कि राज्य सरकार ओर केन्द्र सरकार के मार्गदर्शन में साल 2019 से पहले-पहले कर्णावती नाम रखता जा सकता है।
 
 
उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद का नाम इस शहर के शासक सुल्तान अहमद शाह के नाम पर रखा गया था। माना जाता है कि प्राचीन हिन्दू शहर असावल के निकट सुल्तान अहमद ने ही इस शहर की स्थापना 1411 में की थी।
 
ये भी पढ़ें
भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की, आकाश विजयर्गीय को मिला टिकट