सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 4 Indian Mountaineer Dead
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 मई 2017 (12:09 IST)

माउंट एवरेस्ट में चार पर्वतारोहियों की मौत

Mount Everest
प्रतीकात्मक फोटो
काठमांडू। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के एक शिविर में चार पर्वतारोही मृत पाए गए हैं, जिसके बाद पिछले एक महीने के दौरान इसमें मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। 
 
सेवन समिट ट्रेक्स ग्रुप के मिंगमा शेरपा ने कहा कि नेपाली शेरपाओं ने आठ हजार मीटर (26 हजार 246 फुट) की ऊंचाई पर स्थित शिविर संख्या चार के दो टेंटों के अंदर इन चारों पर्वतारोहियों को मंगलवार देर रात मृत पाया। यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी मौत कैसे हुई और उनकी पहचान नहीं हुई है।
 
इस सत्र में एवरेस्ट की चढ़ाई के दौरान अब तक दस पर्वतारोहियों की मौत हो गई है जिसमें एक चीन की तरफ से चढ़ाई के दौरान हुई है। इन शवों को उस रास्ते में पाया है, जहां इस सप्ताहांत में स्लोवाकिया के व्लादिमीर स्ट्राबा को मृत पाया गया था। उसे 8,850 मीटर (29 हजार 035 फुट) की ऊंचाई पर मृत पाया गया था। इस वर्ष सैकड़ों पर्वतारोही नेपाल और चीन के रास्ते से एवरेस्ट पर चढ़ाई की कोशिश कर रहे हैं। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान की अदालत ने उज्मा को भारत लौटने की अनुमति दी