रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 10 rupee coin
Written By
Last Updated :मथुरा , शनिवार, 26 अगस्त 2017 (12:28 IST)

बड़ी खबर! दस रुपए का सिक्का न लेने पर होगी जेल

बड़ी खबर! दस रुपए का सिक्का न लेने पर होगी जेल - 10 rupee coin
मथुरा। उत्तर प्रदेश मथुरा के अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व रविन्द्र कुमार ने कहा है कि दस रुपए का सिक्का न लेने वाले दुकानदारों को जेल भेजा जाएगा।
 
उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे दस रुपए का सिक्का यदि कोई ग्राहक देता है तो उसे स्वीकार करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दस रुपए का सिक्का न लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
 
अपर जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को भी दस रुपए का सिक्का स्वीकार करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना था कि जो बैंकें दस रुपए का सिक्का स्वीकार नही करेंगी उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (वार्ता)