• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. Rajasthan assembly election
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 नवंबर 2018 (15:40 IST)

मानवेंद्र ने कहा, वसुंधरा के खिलाफ चुनौती स्वीकार, किसी पद का दावेदार नहीं

मानवेंद्र ने कहा, वसुंधरा के खिलाफ चुनौती स्वीकार, किसी पद का दावेदार नहीं - Rajasthan assembly election
नई दिल्ली। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ झालरापाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित किए गए मानवेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि यह चुनौती उन्हें स्वीकार है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री या किसी दूसरे पद के दावेदार नहीं हैं।


उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद मानवेंद्र ने कहा, राहुल गांधी और केंद्रीय चुनाव समिति ने मुझ पर विश्वास जताया है। मैं उनका आभारी हूं। यह एक चुनौती है जिसे स्वीकार करता हूं। उन्होंने यह भी कहा, यह पहले से तय नहीं था। पार्टी की ओर से अचानक से मुझसे कहा गया।

मानवेंद्र ने कहा, मेरी इच्छा लोकसभा चुनाव लड़ने की थी और वह आज भी है लेकिन फिलहाल प़ार्टी ने यह जिम्मेदारी दी है जिसे मैं पूरी तरह निभाऊंगा। यह पूछे जाने पर कि क्या इस उम्मीदवारी के बाद वे भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल हो गए हैं तो मानवेंद्र सिंह ने कहा, मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं। मेरी इच्छा किसी पद की नहीं है।

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 32 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें मानवेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ झालरापाटन से चुनावी मैदान में उतारा है। मानवेंद्र पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रहे जसवंत सिंह के पुत्र हैं। वे सांसद रह चुके हैं। वे हाल में ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं।