पटियाला। पंजाब कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एवं पटियाला (शहरी) तथा लंबी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदरसिंह मतदान करने के बाद पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए।
उनके साथ उनकी पत्नी परनीत कौर, बेटी तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने भी वोट डाले। ज्ञातव्य है कि पटियाला सीट पर उनका मुकाबला पूर्व सेनाध्यक्ष जरनल जेजे सिंह तथा आम आदमी पार्टी के डॉ. बलबीरसिंह से है। लंबी सीट पर उनकी टक्कर मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल और आप पार्टी जरनैल सिंह से है।
ज्ञातव्य है कि कैप्टन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते अमृतसर लोकसभा सीट से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार किया और कांगेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें हाल में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। (वार्ता)