• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Dheeraj Bommadevara's Olympic dream dashed by a Whisker
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 31 जुलाई 2024 (12:31 IST)

18 मिमी के अंतर ने भारत के सबसे अच्छे तीरंदाज को किया पेरिस ओलंपिक से बाहर, बराबर थे अंक

18 मिमी के अंतर ने भारत के सबसे अच्छे तीरंदाज को किया पेरिस ओलंपिक से बाहर, बराबर थे अंक - Dheeraj  Bommadevara's Olympic dream dashed by a Whisker
तीरंदाजी पुरुष एकल में धीरज बोम्मादेवरा को अंतिम 32 चरण में कनाडा के एरिक पीटर्स के खिलाफ बेहद करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

धीरज तीसरे सेट के बाद 4-2 की बढ़त को बरकरार नहीं रख सके और स्कोर 5-5 (28-27, 28-29, 29-27, 30-30, 30-29) से बराबरी के बाद शूट ऑफ में उन्हें बेहद मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

शूटऑफ में दोनों निशानेबाजों ने 10 अंक बटोरे लेकिन केंद्र के करीब होने के कारण पीटर्स ने यादगार जीत दर्ज की।      धीरज ने रात में खेले गये अंतिम 64 चरण में चेक गणराज्य के एडम ली को 7-1 (29-29,29-26, 29-28, 28-26) से हरा कर अच्छी शुरुआत की।

विश्व कप कांस्य पदक विजेता धीरज ने चार सेट तक चले इस मुकाबले में सात बार 10 अंक वाला निशाना लगाया।

क्वालीफिकेशन के व्यक्तिगत दौर में चौथे स्थान पर रहे धीरज को अंतिम 32 चरण में पीटर्स ने कड़ी टक्कर दी। पीटर्स ने अपने आखिरी छह निशाने 10 अंकों वाले लगाये जबकि धीरज इस दौरान 10 अंक के पांच निशाने लगाने के बाद आखिरी निशाना नौ अंक का लगा बैठे।
ओलंपिक में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे धीरज शूट ऑफ में भी 10 अंक बनाने के बावजूद जीत दर्ज नहीं कर सके।उनका तीर यानि कि केंद्र बिंदू से ज्यादा दूर था इस कारण विजय प्रतिद्वंदी के पक्ष में गई। धीरज सिर्फ 18 मिमी दूर रह गए और एक दिल तोड़ने वाली हार का सामना उनको करना पड़ा।इससे पहले भारत की पुरुष और महिला टीमों को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
मुक्केबाज प्रीति पवार की हार पर विवाद, पंघाल और जैस्मीन भी हुए बाहर