मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई , सोमवार, 14 अप्रैल 2014 (15:41 IST)

तमिलनाडु : चुनावी किस्मत आजमा रही हैं नई पार्टियां

तमिलनाडु : चुनावी किस्मत आजमा रही हैं नई पार्टियां -
FILE
चेन्नई। तमिलनाडु में इस बार के लोकसभा चुनावों में कई नए राजनीतिक दल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

लंबे समय से दो द्रविड़ पार्टियों द्रमुक और अन्नाद्रमुक का शासन देखते आए राज्य में इस बार 24 अप्रैल को होने वाले चुनावों में कई नए राजनीतिक दल मैदान में हैं जिनमें 'आप' और आईजीके पार्टी भी शामिल हैं।

आगामी चुनावों के साथ इंडिया जननायक कात्ची (आईजेके) और कोंगूनाडु मक्कल देशीय कात्ची (केएमडीके) दोनों दल पहली बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। दोनों ही दल भाजपा के सहयोगी हैं।

डीएमडीमके, पीएमके, आईजेके, केएमडीके, न्यू जस्टिस पार्टी भाजपा नीत विशाल गठबंधन का हिस्सा हैं। आईजीके पार्टी के संस्थापक और जाने-माने शिक्षाविद टीआर पचामुथू पेरम्बलूर सीट से जबकि केडीएमके पार्टी पोल्लची सीट से चुनाव लड़ रही है।

भाजपा 8 सीटों, डीएमडीके 14, पीएमके 8, एमडीएमके 7, आईजीके और केडीएमके 1-1 सीटों पर चुनाव रही है। इन चुनावों के साथ पहली बार आम आदमी पार्टी भी राज्य के चुनावी परिदृश्य का हिस्सा बन रही है।

नए क्षेत्रीय दलों के चुनाव लड़ने के साथ ही कई उम्मीदवार भी पहली बार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति और पीएमके के संस्थापक नेता डॉ. एस. रामदास के बेटे एवं पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदास समेत अलग अलग दलों के कई नेता शामिल हैं।

अंबुमणि रामदास हालांकि राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे, लेकिन वे लोकसभा चुनावों में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। (भाषा)