एसेसरीज की भी भारी श्रृंखला यहां मौजूद है। यहां जीपीएस सिस्टम लगाने का भी इंतजाम है। आपकी गाड़ी के लिए मनपसंद कस्टम माडिफिकेशन, परफारर्मेंस पार्ट्स, एसेसरीज और इंटीरियर और आडियो- वीडियो लगवाने की व्यवस्था है। आप अपने वाहन में बैठने के लिए सीटों में कोई बदलाव कराना चाहते हैं तो यहां इसकी सुविधा भी उपलब्ध है।