• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Who is Shoaib Jamai whom Subuhi Khan thrashed live on TV
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 जून 2023 (13:59 IST)

कौन है Shoaib Jamai जिसकी सुबुही खान ने टीवी पर कर दी लाइव पिटाई

बीच बहस में सुबुही खान ने शोएब जमई को पीट दिया, कहा – तेरे बाप को भी मारूंगी

Shoaib Jamai
Shoaib Jamai: इन दिनों भारत में हिन्दू राष्ट्र और लव जिहाद आदि को लेकर जमकर माहौल बना हुआ है। अखबारों और टीवी चैनलों में इन्हीं मुद्दों को लेकर बहस और डिबेट जारी है। ऐसे ही मुद्दों को लेकर इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमई भी काफी मुखर रहता है। लेकिन शनिवार को शोएब जमई की एक टीवी डिबेट के दौरान लाइव पिटाइ हो गई। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।  
पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, टीवी में डिबेट हो रही थी। जिसमें शोएब जमई और सुबही खान बहस कर रहे थे।  यह बहस न्यूज़ 18 के टीवी डिबेट में हो रही थी, जिसका संचालन मशहूर पत्रकार अमन चोपड़ा कर रहे थे। इसी शो में सुबुही खान ने शोएब जमाई को पीट दिया।
  
दरअसल, इन दिनों इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमाई कई मुद्दों को लेकर बहुत बेबाक रहता है। उसके वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल होते हैं। हाल ही में उसका एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो अखंड भारत बनाने की बात करता है। वो कहता है कि जिस दिन अखंड भारत बन जाएगा उस दिन पाकिस्तान के 25 करोड़, बांग्लादेश के 25 करोड़ और हिंदुस्तान के 25 करोड़ मुसलमान एक हो जाएंगे और फिर प्रधानमंत्री भी हमारा होगा और 250 से अधिक सांसद भी हमारे होंगे।
 
कौन है शोएब जमई?
हर बार हिन्दुओं के खिलाफ ज़हर उगलने वाला शोएब जमई ‘इंडियन मुस्लिम फाउंडेशन’ का अध्यक्ष है। वहीं सुबुही खान ‘राष्ट्रीय जागरण अभियान’ की संयोजक हैं और साथ ही ‘कबीर फाउंडेशन’ की संस्थापक हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सुबुही खान शोएब जमई को पीटते हुए कहती हैं कि भाग यहां से। तेरी औकात क्या है? हालांकि वहां मौजूद अन्य लोग तुरंत बीच बचाव करते हुए जमई को सुबुही खान से दूर ले जाते हैं। इसके अलावा सुबुही खान ने यह भी कहा कि चल निकल यहां से, तेरे बाप को भी मारूंगी।
भाजपा के प्रवक्ता की प्रतिक्रिया 
इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस में भी अधिवक्ता शशांक शेखर झा ने जमई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि वो अब किसी भी ऐसे डिबेट शो में नहीं जाएंगे जिसमे शोएब जमई होगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि शोएब जमई ने हूरों और अप्सराओं की तुलना कर हिन्दू धर्म का अपमान किया है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष, सुले ने कहा- शुक्रिया