सोमवार, 16 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather Prediction
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (09:21 IST)

Weather Prediction : कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट, UP के 644 गांव बाढ़ से प्रभावित

Weather Prediction : कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट, UP के 644 गांव बाढ़ से प्रभावित - Weather Prediction
नई दिल्‍ली। देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश से नदियां-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश, जबकि छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान लक्षद्वीप और गुजरात में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 644 गांव अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं। मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से राज्य के 14 जिलों में अब तक 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग ने आज और कल उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर इलाकों में आंधी और गरज की संभावना जताई है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। विभाग के मुताबिक, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, केरल और कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वोत्तर भारत के छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, लक्षद्वीप और गुजरात में मध्यम बारिश की संभावना है।

गुजरात में भारी बारिश के बाद राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। इस बीच नर्मदा बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। भरुच ज़िले के आसपास के गांव अलर्ट पर हैं। मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से राज्य के 14 जिलों में अब तक 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है।बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों में नदियों का पानी कम होने तथा गांवों से पानी की निकासी के बाद लोग अब अपने घरों को लौटने लगे हैं। हालांकि उनकी मुश्किलें अभी कम नहीं हो रही हैं।

ओडिशा में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भारी बारिश और बांध से पानी छोड़ जाने से 175 गांवों से 53000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। भारी बारिश एवं बांध से पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ के हालात बन गए।

उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 644 गांव अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं जबकि गुजरात के भरूच, नर्मदा और वड़ोदरा जिलों में 9000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वहीं बांध से पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदा नदी उफान पर है। दिल्ली में मौसम शुष्क रहा और धूप भी निकली। राजधानी में बुधवार को हल्की वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान मंगलवार को सामान्य सीमा के करीब रहा। राज्यों में अगले दो दिन में कई स्थानों पर बारिश या गरज के साथ हल्की फुहार पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम विभाग ने राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र के भंडारा और गोंदिया जिले में बाढ़ ने तबाही मचा दी है। वैनगंगा नदी उफान पर है। उत्तराखंड में अधिकतर जिलों में पिछले तीन से बेहद कम बारिश हुई है। ऐसे में चार धाम समेत सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात सुचारू है। आज प्रदेश के पांच जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने राजस्थान में बुधवार को कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसको लेकर 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।अलवर, भरतपुर, बूंदी, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर और जोधपुर जिले में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में अब तक सामान्य से एक फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।

अगस्त के महीने में हुई झमाझम बारिश ने प्रदेश में सामान्य बारिश के आंकड़े के छू लिया है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के दौर के बीच दो दिन पहले पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में बादल जमकर बरसे थे। जैसलमेर में बरसों के बाद पांच इंच पानी गिरा था। उल्‍लेखनीय है कि देश में अगस्त के महीने में पिछले 44 साल में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई।