मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Venkaiah naidu said congress will regret the decision of boycott of gst session
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 जून 2017 (08:02 IST)

नायडू बोले, जीएसटी सत्र के बहिष्कार के फैसले पर पछताएगी कांग्रेस

GST
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने जीएसटी की शुरुआत के लिए संसद में बुलाए गए मध्यरात्रि सत्र का बहिष्कार करने के कांग्रेस के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने दावा किया कि वह अपने इस फैसले पर आज नहीं तो कल पछताएगी।
 
कांग्रेस द्वारा सत्र को सरकार का स्वप्रचार का बड़ा तमाशा करार देने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि यह बेवकूफाना और हल्की टिप्पणी है जिसपर विस्तृत जवाब देने की जरूरत नहीं है।
 
नायडू ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ सहयोगियों ने बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है। मुझे इसका कारण समझ में नहीं आता। मुझे लगता है कि इसका एकमात्र कारण यह हो सकता है कि देश इस ऐतिहासिक, क्रांतिकारी कराधान सुधार के लिए उन्हें श्रेय नहीं दे रहा है। (भाषा)