शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Uttarakhand disaster: Glacier bursts
Written By
Last Modified: रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (13:33 IST)

Uttarakhand में ग्लेशियर टूटने से बढ़ा अलकनंदा नदी का जल स्तर, हाई अलर्ट

Uttarakhand में ग्लेशियर टूटने से बढ़ा अलकनंदा नदी का जल स्तर, हाई अलर्ट - Uttarakhand disaster: Glacier bursts
चमोली/देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार की सुबह ग्लेशियर टूटने से अलकनन्दा नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ ही अनिष्ट की आशंका को देखते हुए हरिद्वार जिले तक के गंगा किनारे की बस्तियों को खाली कराया जा रहा है।

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के प्रवक्ता ने बताया कि पोस्ट जोशीमठ से हेड कांस्टेबल मंगल सिंह ने कहा कि जोशीमठ थाने में 10:55 बजे सूचना मिली की रैणी गांव में ग्लेशियर टूट गया है। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य के लिए दो टीम मौके को रवाना किया गया है। धौल गंगा (अलकनन्दा) में पानी बहाव इतना तेज है कि वह डेढ़ घण्टे में चमोली को पार कर चुका है।

पुलिस इस प्राकृतिक आपदा के बाद हरिद्वार जिले सहित सभी संबंधित जिलों में अलर्ट जारी किया है तथा गंगा के किनारे बस्तियों को खाली कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आपदा प्रबंधन सचिव और चमोली के जिलाधिकारी से इस बारे में पूरी जानकारी ली तथा वह लगातार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। चमोली जिला प्रशासन, एसडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। लोगों से गंगा नदी के किनारे नहीं जाने की अपील की गई है।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड के चमोली में एवलांच के बाद बड़ी तबाही, जल प्रलय‌ से ‌हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट हुए बर्बाद